हजारीबाग: बीते दिन हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार के ठिकाने से लगभग 22 लाख रुपये नगद बरामद होने को लेकर पहली बार उम्मीदवार गोपाल साहू ने अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है.
'प्रशासन परेशान कर रही'
गोपाल साहू ने कहा कि वाइट मनी को लेकर प्रशासन उन्हें तंग कर रही है. जो बरामद किया हुआ पैसा है, वह एक नंबर पैसा है. उन्होंने अपने चुनावी एफिडेविट का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने जिक्र किया था कि कितना पैसा नगद है. उसी नगद रुपये को प्रशासन जब्त कर परेशान कर रही है.
'चुनाव प्रचार करने में भी दिक्कत'
गोपाल साहू ने प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तंग करने के लिए यह सोची समझी रणनीति है. उन्होंने अपनी पार्टी का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार के साथ हजारीबाग में नाइंसाफी हो रही है. जिसके कारण उन्हें चुनाव प्रचार करने में भी दिक्कत हो रही है.