झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कुएं से मिला बच्ची का शव, गिरने से हुआ हादसा - चाईबासा में कुएं में मिला लड़की का शव

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में कुएं से बच्ची का शव बरामद किया गया है. छानबीन कर रही पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत कुएं में गिरने से हुई है. फिलहाल जांच जारी है.

girl dead body found in well at chaibasa, child dead body found in chaibasa, चाईबासा में कुएं में मिला लड़की का शव, चाईबासा में मिला बच्ची का शव
कुएं से मिला बच्ची का शव

By

Published : Oct 8, 2020, 11:38 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में कुएं से बच्ची का शव बरामद किया गया है. घटना बंकदर गांव के डुराय बेड़ा में घटी है.

कुएं से निकाला गया शव

मछली पकड़ने गए अंधारी गांव के ग्रामीणों ने कुएं में बच्ची के शव को देखा. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कुएं से निकाला गया.

ये भी पढ़ें-बिहार-झारखंड के 512 छात्रों से ठगी, बोकारो स्टील में काम लगाने के नाम पर ठगे 7.32 लाख रुपये

जांच जारी

शव की पहचान जानी हेंब्रम के रुप में की गई है. छानबीन कर रही पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत कुएं में गिरने से हुई है. फिलहाल जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details