Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
झारखंड में 7 अगस्त को भी पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी रहा. अलग-अलग जिलों में फ्यूल के दाम अलग-अलग रहे.
पेट्रोल डीजल के दाम
By
Published : Aug 7, 2021, 9:33 AM IST
|
Updated : Aug 7, 2021, 9:57 AM IST
रांचीः झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल के दाम तो शतक के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. कुछ जिलों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की रेड लाइन से महज चंद पायदान नीचे है.
राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार (7अगस्त) को 0.45 पैसे की मामूली गिरावट हुई है. रांची में आज पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 97.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.39 रुपये प्रति लीटर थी.
पेट्रोल-डीजल की कीमत
धनबाद में कीमत
बात धनबाद की बात करें तो यहां शनिवार (7 अगस्त) को पेट्रोल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 94.49 रुपये प्रति लीटर है.
जमशेदपुर में दाम
लौहनगरी जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज वृद्धि दर्ज की गई है. यहां आज (7 अगस्त) पेट्रोल की कीमत 96.97 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.18 रुपये प्रति लीटर है. जबकि शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.82 रुपये प्रति लीटर थी.
पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत
पलामू में बीते दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी हुई है. पलामू में आज (7 अगस्त ) पेट्रोल 98.45 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि शुक्रवार (6 अगस्त ) को 99.00 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 97.38 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा था.
तालिका से जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार है.