झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

234 डीएसपी की वरीयता सूची में गड़बड़ी, रिटायर और प्रोमोशन पा चुके अधिकारियों के भी नाम - रांची में 234 डीएसपी की वरीयता सूची में गड़बड़ी

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 234 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की वरीयता सूची जारी की है. बता दें कि राज्य पुलिस के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह की ओर से वरीयता सूची मेधा के आधार पर जारी की गई है.

fraud in list of 234 DSP preference in ranchi, news of Jharkhand Police Headquarters, news of ranchi police, झारखंड पुलिस मुख्यालय की खबरें, रांची में 234 डीएसपी की वरीयता सूची में गड़बड़ी, रांची पुलिस की खबरें
झारखंड पुलिस मुख्यालय

By

Published : Jul 15, 2020, 10:16 PM IST

रांची:झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 234 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की वरीयता सूची जारी की है. डीएसपी स्तर के अधिकारियों की वरीयता सूची में उन अधिकारियों का भी नाम है जो प्रोमोशन पा चुके हैं. साथ ही रिटायर अधिकारी का नाम भी इस सूची में है.

सूची में गड़बड़ी ही गड़बड़ी
राज्य पुलिस के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह की ओर से वरीयता सूची मेधा के आधार पर जारी की गई है. इस सूची को राज्य के सभी डीएसपी को भेजा गया है. सूची में शीर्ष पर बृज मोहन पासवान का नाम है, जबकि पासवान डेढ़ साल पहले सेवानिवृत हो चुके हैं. सेवानिवृत्त के वक्त वह सीआईडी में एसपी थे.

ये भी पढ़ें-देश के पहले दृष्टिबाधित IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, बनाए गए हैं बोकारो के उपायुक्त

ये भी हैं शामिल

वहीं, एक अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी हरिपद मांझी का नाम वरीयता सूची में है. हरिपद भी साल भर पहले सेवानिवृत्त हुए थे. एसपी में प्रोन्नत हो चुके अधिकारी आनंद किशोर का नाम भी डीएसपी की वरीयता सूची में है. एसपी में प्रोन्नति के बाद आनंद पहले स्पेशल ब्रांच में एसपी सुरक्षा थे, अभी वह रेल जमशेदपुर में एसपी हैं.

ये भी पढ़ें-खालिसा नदी का पुल बहा, 3 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

वरीयता के आधार पर मिलता है प्रोमोशन

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वरीयता के आधार पर प्रोमोशन मिलता है. अभी प्रोमोशन से आईपीएस से भरे जाने वाले 20 से अधिक पद खाली हैं. राज्य गठन के बाद डीएसपी में बहाल हुए अभी किसी भी अधिकारी को प्रोमोशन नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details