रांची:शहर के एक कॉलेज में फर्जी दाखिला का मामला आया है. जानकारी के मुताबिक आरएलएसवाई कॉलेज (RLSY College) में छात्रों को डुप्लीकेट आई कार्ड देकर दाखिले के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है. इस मामले को लेकर सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं विद्यार्थियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन भी किया.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: कम अंक देने पर प्रिंसिपल को दे दना दन
आरएलएसवाई कॉलेज में दाखिले के नाम पर विद्यार्थियों को फर्जी आई कार्ड दिया गया था. छात्रों को फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जोड़ा गया था. छात्रों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब मिली जब विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरने कॉलेज पहुंचे थे. कॉलेज प्रबंधन की ओर से जब उनको जानकारी दी गई की इस कॉलेज में उनका नामांकन हुआ ही नहीं है. तब विद्यार्थियों के होश उड़ गए.
कॉलेज के गार्ड ने किया फर्जीवाड़ा
जानकारी के मुताबिक पूरा फर्जीवाड़ा कॉलेज के ही एक गार्ड अविनाश सिंह ने किया है. उसने प्राचार्य के आदेश का हवाला देते हुए नामांकन के लिए पहुंचे छात्रों को कोरोना संक्रमण के नाम पर रोका और गेट पर ही दाखिले की सारी प्रक्रिया पूरी कराने का झांसा दिया. विद्यार्थियों से 1000 रुपये और सभी का मूल प्रमाण पत्र जमा भी करवाया. उसके एवज में विद्यार्थियों को फर्जी आई कार्ड दे दिया गया.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में छात्रों पर लाठीचार्ज मामला: बीजेपी ने दिया धरना, कहा- हेमंत सरकार में कोई सुरक्षित नहीं
एफआईआर दर्ज
विद्यार्थी झांसे में रहे इसे लेकर उन्हें एक एजुकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और उसके बाद विद्यार्थियों को लगातार ठगा गया. छात्रों को इसकी जानकारी तब मिली जब 6 महीने बाद परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों ने कॉलेज को संपर्क साधा. पूरी जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों ने कॉलेज के गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया. विद्यार्थियों ने इस मामले को लेकर सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.