रांची: रातू रोड इलाके में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद संजय सेठ ने रविवार को सर्ड परिसर में श्रमिक शेड के निर्माण का शिलान्यास किया. बाहर से आने वाले श्रमिकों की वजह से जाम की समस्या ना हो इसके सांसद कोष से इसके लिए पहल की गई है. इसके साथ ही जल्द ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौक तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा.
सर्ड परिसर ओटीसी ग्राउंड के पास 15 अगस्त से पहले श्रमिक शेड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जिसके निर्माण का शिलान्यास रांची सांसद संजय सेठ ने किया है. इसके अलावे श्रमिक भवन का भी निर्माण कार्य कराने की योजना बनाई गई है. ताकि बाहर से आने वाले श्रमिकों को व्यवस्थित जगह मिल सके और लोग वहां से श्रमिकों को दैनिक मजदूरी के लिए हायर कर सके.