झारखंड

jharkhand

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का आवास हुआ सेनेटाइज, मिले थे 11 कोरोना मरीज

By

Published : Aug 7, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 9:26 PM IST

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास को सेनेटाइज किया गया. एक दिन पहले गुरुवार को गुरुजी के आवास से 11 कोरोना मरीज मिले थे.

Former CM Shibu Soren house sanitized in ranchi
शिबू सोरेन आवास

रांची: राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास से गुरुवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को पूरे आवासीय परिसर का सेनेटाइज करवाया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने पूरे आवासीय परिसर का सेनेटाइजेशन किया.

दरअसल, झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजधानी रांची का कोई भी ऐसा इलाका नहीं बचा है, जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिला हो. जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं उन इलाकों में नगर निगम की और से सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर शिबू सोरेन के आवास पर भी सेनेटाइजेशन किया गया.

ये भी पढ़ें:झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 15,864 संक्रमित, 145 की मौत

बता दें कि झारखंड में कोरोना का कहर जारी है और अब तक 15000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, जिसमें लगभग 9000 सक्रिय केस हैं, जबकि 6000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 145 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details