देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने विशेष आमसभा का आयोजन किया, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह को लोकपाल चुना गया है. इसके साथ ही महिम वर्मा को दूसरी बार सचिव यानी बीसीसीआई की बैठक में शामिल होने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधि चुना गया है.
देहरादून के तूनवाल स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला की अध्यक्षता में विशेष आमसभा की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विशेष आम सभा के सम्मुख 12 प्रस्ताव रखे गए. जिसमें 7 प्रस्ताव पर मुहर लगी है.
बता दें कि, विशेष आमसभा को आयोजित करने की मुख्य वजह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए लोकपाल के नाम पर मुहर लगाने के साथ ही एसोसिएशन के पुराने लंबित पड़े भुगतान के मामलों पर भी निर्णय लेना था. ऐसे में बैठक के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी. लिहाजा, पुराने लंबित पड़े भुगतान की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने के लिए सचिव और कोषाध्यक्ष को निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बचे 5 प्रस्ताव को एपेक्स बैठक के लिए भेजा गया है.
पढ़ें-देशभर में 11.92 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
विशेष आमसभा बैठक में पास हुए 7 प्रस्ताव ये रहे.
- झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह को सीएयू का लोकपाल बनाया गया.
- सचिव महिम वर्मा को बीसीसीआई में उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया.
- पूर्व क्रिकेटर जोगेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा और रेनुका दुआ को क्रिकेट सलाहकार कमेटी में शामिल किया गया.
- जूनियर क्रिकेट कमेटी में पांच सदस्य आशीष विस्टन जैदी, कपिल देव पांडे, जावेद अनवर, अशोक पाल, चेतन सचदेवा को शामिल किया गया.
- महिला चयन कमेटी में अर्चना दास, राजेश्वरी पांडे और स्वरूपा एस कदम को शामिल किया गया.
- पिछले सत्र के लंबित पड़े भुगतान की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने के लिए सचिव और कोषाध्यक्ष को निर्देश दिए गए.
- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा खुद का गेस्ट हाउस और क्लब हाउस बनाने की योजना को मिली मंजूरी.