झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 18 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ लिए जाएंगे आवेदन - इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी

झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी 14 से 18 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकेंगे. वहीं चालान के माध्यम से एग्जामिनेशन फीस 17 नवंबर तक जमा किया जा सकता है.

ETV Bharat
झारखंड एकेडमिक काउंसिल

By

Published : Oct 27, 2021, 10:37 PM IST

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बार भी कोरोना के मद्देनजर दो चरण में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ली जाएगी.



इसे भी पढे़ं:एक दिसंबर से होगी 10वीं और 12वीं की फर्स्ट टर्म परीक्षा, जैक ने जारी किया डेट शीट



पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में शुरू होगी. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल-मई महीने में कंडक्ट किया जा सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. चेयरमैन, वाइस चेयरमैन की नियुक्ति में हो रही देरी को दरकिनार कर शिक्षा विभाग की ओर से जैक के सचिव महीप सिंह को विशेष अधिकार दिया गया है. 1 महीने की देरी से इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है. ऐसे में अब 18 दिन में झारखंड एकेडमिक काउंसिल को लगभग 8 लाख विद्यार्थियों का फॉर्म भरना होगा.


ऑनलाइन लिए जा रहे हैं आवेदन

परीक्षा के लिए 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी 14 से 18 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकेंगे. वहीं चालान के माध्यम से एग्जामिनेशन फीस 17 नवंबर तक जमा किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details