रांची: झारखंड की पहचान जंगल-झाड़ से होती है. झारखंड की भू-भाग के करीब 30 फीदसी क्षेत्र वन क्षेत्र में आता है. वन से मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ तो सभी को सामने दिखाई देते हैं लेकिन अप्रत्यक्ष लाभ के बारे में कुछ लोग ही जानते हैं. उन्हीं कुछ लोगों में शामिल हैं रांची जिले के बनलोटवा के ग्रामीण. यहां के लोग पिछले 14 साल से जंगल बचाने को लेकर अभियान चला रहे हैं, जो बेहद कारगर साबित हो रहा है.
ओरमांझी स्थित बनलोटवा गांव के लोगों ने जंगल संरक्षण के लिए 14 साल पहले इस अभियान की शुरूआत की थी. उस समय गांव के लोगों ने 365 एकड़ में फैले जंगल में अभियान शुरू किया था और महिलाओं ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वन के सरक्षण का संकल्प लिया था. यह परंपरा तब से चली आ रही है.
ये भी पढ़ें-जानिए क्या है इस गांव की हकीकत, आखिर क्यों चिंतित हैं सीएम हेमंत सोरेन
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के प्रोटेक्टेड एरिया में लोग जंगल का पत्ता नहीं चुनते और सूखी लकड़ियां भी नहीं उठाते. इसकी वजह यह बताई जाती है कि सूखी पत्तियां या सूखी डाली जब नीचे गिरेंगे तो दिमक या अन्य हानिकारक किटाणु पहले सूखी पत्तियों और डाली को खायेंगे और इससे पेड़ सुरक्षित रहेगा.