झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

14 साल से वन संरक्षण को लेकर चल रहा है अभियान, जानिए क्या है यहां के नियम-कायदे - Jungle Rescue Mission in Jharkhand

बनलोटवा गांव झारखंड का नशा मुक्त गांव के रुप में जाना जाता है. इस गांव के लोगों ने 14 साल पहले जंगल संरक्षण अभियान भी शुरू किया था जो काफी हद तक कारगर साबित हो रहा है.

forest conservation campaign
रांची जिले का बनलोटवा गांव

By

Published : Jan 15, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 2:09 PM IST

रांची: झारखंड की पहचान जंगल-झाड़ से होती है. झारखंड की भू-भाग के करीब 30 फीदसी क्षेत्र वन क्षेत्र में आता है. वन से मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ तो सभी को सामने दिखाई देते हैं लेकिन अप्रत्यक्ष लाभ के बारे में कुछ लोग ही जानते हैं. उन्हीं कुछ लोगों में शामिल हैं रांची जिले के बनलोटवा के ग्रामीण. यहां के लोग पिछले 14 साल से जंगल बचाने को लेकर अभियान चला रहे हैं, जो बेहद कारगर साबित हो रहा है.

देखिए स्पेशल स्टोरी

ओरमांझी स्थित बनलोटवा गांव के लोगों ने जंगल संरक्षण के लिए 14 साल पहले इस अभियान की शुरूआत की थी. उस समय गांव के लोगों ने 365 एकड़ में फैले जंगल में अभियान शुरू किया था और महिलाओं ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वन के सरक्षण का संकल्प लिया था. यह परंपरा तब से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें-जानिए क्या है इस गांव की हकीकत, आखिर क्यों चिंतित हैं सीएम हेमंत सोरेन

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के प्रोटेक्टेड एरिया में लोग जंगल का पत्ता नहीं चुनते और सूखी लकड़ियां भी नहीं उठाते. इसकी वजह यह बताई जाती है कि सूखी पत्तियां या सूखी डाली जब नीचे गिरेंगे तो दिमक या अन्य हानिकारक किटाणु पहले सूखी पत्तियों और डाली को खायेंगे और इससे पेड़ सुरक्षित रहेगा.

पढ़ें-फंड के अभाव में बंद हुआ सखी सेंटर, कर्मचारियों को सालों से नहीं मिला वेतन

बनलोटवा गांव के वन संरक्षक शंकर महतो का कहना है कि उनके गांव से शुरू हुआ यह अभियान आस-पास के कई गांवों में भी फैल चुका है. इस गांव का खास बात यह भी है कि यह गांव नशामुक्त है. इस अभियान से ना सिर्फ आसपास के लोग प्रभावित हुए बल्कि सरकारी महकमा भी इसकी सरहना कर रहा है, तभी तो एनसीसी समेत कई विभाग के छात्रों के यहां भ्रमण के लिए लाया जाता है. ताकि वो यहां से कुछ सीख सकें.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेएनयू कुलपति का इस्तीफा देने से इनकार

हमारे शास्त्रों में भी एक पेड़ लगाने का बड़ा महत्व माना गया है. वन मानव के लिए एक वरदान है. इसलिए ईटीवी भारत समस्त लोगों से अपील करता है कि बनलोटवा के ग्रामीणों की तरह ही आप भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें और बचायें ताकि हम रोग और प्रदूषण से बच सकें.

Last Updated : Jan 16, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details