रांची: राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस आपदा में कोई भूखा न रहे. इसे राष्ट्रीय जनता दल सुनिश्चित कर रहा है. कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जो विपदा आई है उससे निपटने का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
इस कड़ी में रांची रिम्स में शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी गरीबों, असहायों और मजदूर भाइयों के लिए पक्के भोजन की व्यवस्था किया गया, जिसमें लगभग 450 से अधिक भाइयों बहनों को भोजन कराया गया है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से गरीब मजदूर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.