झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में चोरों का आतंक, IAS, IPS, बैंक मैनेजर और प्रोफेसर के घरों को बनाया निशाना

राजधानी रांची में चोरों का आतंक देखने को मिला. यहां चोरों ने एक ही दिन में कई फ्लैट को निशाना बनाया. जिसमें आईएएस, आईपीएस, बैंक मैनेजर, प्रोफेसर सहित अन्य ओहदेदारों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

फ्लैट में चोरी

By

Published : Sep 20, 2019, 1:16 AM IST

रांची: राजधानी रांची में गुरुवार को पूरे दिन चोरों ने आतंक मचाया. अलग-अलग जगहों के पांच अपार्टमेंट के 11 फ्लैट को निशाना बनाया गया. जिसमें पांच जगहों पर सेंध लगाई गई. अधिकांश चोरी वीआईपी के घरों में हुई हैं. आईएएस, आईपीएस, बैंक मैनेजर, प्रोफेसर सहित अन्य ओहदेदारों को निशाना बनाया गया. सभी घटनाएं दिनदहाड़े हुई हैं.

फ्लैट में चोरी के बाद बिखरे सामान

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इनमें तीन फ्लैट में चोरी के बाद खून की बूंदे बिखरी पड़ी देखी गई. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि चोरी के दौरान उन्हें चोट लगने से घायल हुए हैं. सभी चोरों का पुलिस पता लगाने में जुटी है. पुलिस का मानना है कि किसी एक गिरोह ने सभी जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. इधर सभी जगहों पर पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलवाया. चोरी की घटनाएं रांची के चुटिया, डोरंडा और अरगोड़ा इलाके में हुई हैं.

ये भी पढ़ें-10 लाख का इनामी नक्सली भूषण यादव ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम

कहां-कहां हुई चोरी
कडरू मेन रोड स्थित श्री टावर के फ्लैट नंबर 204 में रहने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के असिस्टैंट डायरेक्टर के घर चोरी हुई. उनके घर से लगभग एक लाख नगद सहित 3.50 लाख के गहनों की चोरी हो गई. दरअसल उनका घर अक्सर बंद रहता है. उनके घर में बेटी वंदना कुमारी लाला रहती हैं. वह सीसीएल डकरा में एचआर हैं. गुरुवार की सुबह करीब 10:45 बजे ऑफिस के लिए निकली थीं, वापस 3:20 बजे फ्लैट तक पहुंची थीं. उसी दौरान देखा कि दरवाजे का लॉक टूटा था.

बालकनी से भागा चोर
इसपर वदंना कुमारी ने पड़ोसी को जानकारी दी और बाहर से लॉक कर दिया. इसके बाद आवाज लगाकर पूछा कौन है, इसपर कहा अंदर भाई है. इस दौरान चोर अंदर ही बंधक बना रहा. उसे जब यह जानकारी हुई, तो भीतर से दरवाजा खटखटाते हुए कहा खोलो मुझे जाना है. इसबीच वंदना ने पुलिस को सूचना दे दी थी. जब तक पुलिस वहां पहुंची, चोर बालकनी के रास्ते भाग निकला. पुलिस के पहुंचने पर जब दरवाजा खोला तो देखा कि उनके घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. घर में रखा करीब एक लाख रुपए और ढाई लाख के जेवरात, कैमरा, घड़ी सहित अन्य सामान गायब थे.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों पर आर्थिक चोट, झारखंड में नक्सलियों की 2.89 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त


अन्य तीन फ्लैट में चोरी की कोशिश
श्री टावर अपार्टमेंट में ही फ्लैट नंबर 404 आईएएस सुमन बख्शी का है. उस फ्लैट को बंद देख चोर घुसे, तो अंदर घर में किरायेदार बैंक मैनेजर की पत्नी मिली. मैनेजर की पत्नी को देखकर वहां से चोर भाग गया. जबकि उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 और 505 का भी ताला तोड़ा गया. हालांकि उन फ्लैट में कुछ सामान नहीं था. मामले में वंदना कुमारी ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.


दिवंगत आईजी के भाई के घर से गोलियां और गहने ले उड़े चोर
दिवंगत आईजी प्रवीण सिंह के भाई मनोज सिंह के अरगोड़ा स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट नंबर 1003 से लाखों की चोरी कर ली गई है. उनके घर से गहने समेत गोलियां भी चोरी कर ली गई. घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलवाकर फिंगर प्रिंट सैंपल इकट्ठा किया. दिवंगत आईजी प्रवीण सिंह रांची के एसएसपी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-अजय कुमार ने हाथ का साथ छोड़ पकड़ा आप का झाड़ू, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया मौकापरस्त

चुटिया: 02 अपार्टमेंट-05 फ्लैट
जैप टू डीएसपी के फ्लैट सहित चार अपार्टमेंट से चोरी

चुटिया अनंतपुर स्थित यमुना अपार्टमेंट के चार अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया. इसमें जैप टू के डीएसपी भगवान दास का भी फ्लैट शामिल है. डीएसपी के फ्लैट नंबर 203 में चोरी का प्रयास किया गया. जबकि फ्लैट नंबर 604 में रहने वाली प्रीति रंजना के घर से केवल चाभी का गुच्छा गायब है. फ्लैट नंबर 703 में रहने वाले मेकॉन के रिटायर्ड कर्मी जयदेव शर्मा के घर से गहने और नकद चोरी कर ली गई. कितने की चोरी हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

खून के धब्बे मिले
जबकि, फ्लैट नंबर 701 के रहने वाले आदित्य शर्मा के घर में रखा लॉकर ही उठाकर चोर ले गए.लॉकर में 15 हजार रुपए नकद और कुछ गहने रखे थे। सभी फ्लैट का ताला तोड़कर चोर घुसे थे. अनंतपुर में ही मिडलैंड अपार्टमेंट स्थित गोस्सनर कॉलेज के प्रोफेसर राजीव अस्थाना के फ्लैट का भी ताला तोड़ा गया. उनके घर से चोर कुछ नहीं ले जा सके. इन दोनों अपार्टमेंट में से कई फ्लैट में खून के धब्बे मिले.

ये भी पढ़ें-कुणाल अजमानी बने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, कहा- व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का रहेगा प्रयास

डोरंडा : 01 अपार्टमेंट-01 फ्लैट
चोरी के बाद छूरा दिखाकर बाइक छोड़ भागा चोर

डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू शुक्ला कॉलोनी स्थित महादेव अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में रहने वाले प्रवीण कुमार के अपार्टमेंट का ताला तोड़कर 30 हजार रुपए नगद, चेन, घड़ी सहित अन्य सामान ले गए. स्थानीय लोगों के अनुसार चोर चाकू दिखाकर 25 से 30 आदमी के बीच से भाग निकला. प्रवीण कुमार का परिवार घर में ताला बंद कर निकला था. उसी दौरान करीब 12 बजे उनके घर में एक चोर घुसा. वापस प्रवीण लौटे तो दरवाजे का लॉक टूटा था. यह देख आवाज लगाई. आवाज सुनकर चोर अंदर से चाकू दिखाता हुआ निकला और धमकाकर भाग निकला. नीचे चोर को पकड़ने के लिए भीड़ जुटी थी. उनके बीच से भी भाग निकला. हालांकि बाइक के सत्यापन में बाइक हिंदपीढ़ी के एक व्यक्ति का निकला है, पुलिस संबंधित चोर का पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details