बेड़ो,रांचीः जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर जामटोली गांव के बोको टिकरा बस्ती में सोमवार की शाम विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार पड़ गए. सुबह में पेट दर्द, चक्कर आना, उल्टी और दस्त की शिकायत पर सभी बीमार हो गए.
ये भी पढ़ें-BSF जवान की मौत पर बोले मंत्री जगरनाथ महतो, दोषियों पर होगी कार्रवाई
गांव के लोगों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया सुनिल कच्छप को दी. जानकारी मिलने पर मुखिया ने एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जिसके बाद केंद्र के डॉ राजीव कुमार और डॉ कुसुम लता सिन्हा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पांचों को रिम्स रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बीमार लोगों में एक ही परिवार के रंजीत लकड़ा 35 वर्ष, पत्नी सुमन लकड़ा 35 वर्ष, बेटा जोसेफ लकड़ा 12 वर्ष, सुनिल लकड़ा 9 वर्ष और बेटी सिमरन लकड़ा 7 वर्ष शामिल हैं. इन्होंने अंडे की सब्जी बनाकर खाया था, जिसके बाद ये सभी बीमार पड़ गए. ये सभी बेड़ो पूर्वी जिला परिषद मनोज लकड़ा के रिश्तेदार हैं.