रांची: कोयला व्यवसायी की हत्या के लिए रांची में जुटे पांच शूटरों को पुलिस ने दबोच लिया है. पकड़े गए पांचो शूटर कुख्यात अमन साव गिरोह से जुड़े हैं. इनका संबंध गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से भी है.
किराये के मकान में रह कर रहे थे रेकी
व्यवसायी की हत्या के लिए पांचों शूटर चुटिया में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे. व्यवसायी की हत्या के लिए पिछले दस दिनों से रेकी कर रहे थे. एक बार व्यवसायी की हत्या के लिए टारगेट भी लिया, लेकिन व्यवसायी के परिवार रहने की वजह से हत्या नहीं की. जब तक व्यवसायी की हत्या करते रांची पुलिस ने पांचों को दबोच लिया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. इनके पास से छह पिस्टल, दो रिवाल्वर, दो देशी कट्टा और 43 गोलियां बरामद की गई है. व्यवसायी से अमन साव गैंग की ओर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या का प्लान बनाया था. कोयला व्यवसायी की हत्या के बाद एक के बाद एक कर चार की हत्या करना था.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक
धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र निवासी अभिजीत कुमार सिंह उर्फ सेंटी सिंह, रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार, चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप रहने वाले जगत कुमार उर्फ लक्की उर्फ गोलू, अनगड़ा थाना क्षेत्र के शिवनारायण महतो और रातू थाना क्षेत्र के समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली शामिल हैं.
अंडर कवर टीम ने दबोचा, नहीं पकड़े जाने पर बैक टू बैक होता खून
रांची पुलिस की अंडर कवर टीम ने ऑपरेशन कर चार व्यवसायियों की जान बचा ली. पुलिस की टीम इन्हें नहीं पकड़ पाती, तो बैक टू बैक खून बहता. ये कोयला व्यवसायी रांची के खलारी, रामगढ़, लातेहार से लेकर धनबाद तक कोयला का व्यवसाय करते हैं. इनसे लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी की रकम नहीं देने की वजह से गैंगस्टर ने हत्या के लिए टारगेट लिया था.
डाका और हत्या के लिए अपराधियों के जुटे होने की मिली थी सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डकैती व किसी की हत्या करने के लिए चुटिया स्थित एक घर में अपराधी जमा हुए हैं। इस सूचना के बाद चुटिया पावर हाउस के नजदीक पुलिस की एक विशेष टीम पहुंची और अपराधियों को घेरकर दबोच लिया। इनके पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
ये सामान हुए हैं बरामद
पुलिस ने शूटरों के पास से 7.65mm के 6 पिस्टल, एक 8 चक्रीय रिवाल्वर, एक 6 चक्रीय रिवाल्वर, दो देशी कट्टा, 37 पीस 7.65mm का गोली, 3.15mm का तीन गोली, 9 एमएम का तीन गोली, 84 हजार नगद, एक चार पहिया वाहन, एक बाइक सहित अन्य समान बरामद किए हैं.