रांची:लॉकडाउन के दौरान रांची रेल मंडल से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया से जयपुर के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रमिक और यात्रियों से टिकट के दाम के नाम पर रुपयों की वसूली नहीं की गई. तमाम यात्रियों को स्क्रीनिंग कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए ट्रेनों में सवार किया गया.
एक मई से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई है. अब तक झारखंड में 30 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच चुकी है, जिसमें हजारों यात्री झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुंचे हैं. लेकिन रांची रेल मंडल से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन जयपुर के लिए हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. रेलवे ने श्रमिकों को यात्रा करने के लिए टिकट मुहैया कराया है. मंडल की ओर से श्रमिकों से पैसे नहीं लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों की फीस माफी पर राजनीति तेज, विभाग ने कहा- नहीं मिला सरकार से कोई आदेश
बता दें कि हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर श्रमिकों को टिकट दिया गया. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम श्रमिक यात्रियों को प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश कराया गया. उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ट्रेनों में सवार किया गया. गौरतलब है कि 24 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 553 यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा गया है. रांची रेल मंडल ने तमाम यात्रियों की बेहतरीन व्यवस्था करते हुए गंतव्य के लिए भेज दिया गया है.
रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार हटिया रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. उन्होंने अपनी देखरेख में सही तरीके से ट्रेन का परिचालन लॉकडाउन के दौरान पहली बार स्टेशन से कराया.