रांची: रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है. पीजी में नामांकन के लिए लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था. फर्स्ट लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है. 6 जुलाई तक विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in पर मेरिट लिस्ट विद्यार्थी देख सकते हैं.
स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए फॉर्म
बता दें कि रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि 27 जून तक रखी गई थी. स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. इन विद्यार्थियों के आवेदन को शार्ट लिस्टेड कर शुक्रवार को एडमिशन को लेकर फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी गई है.
11 जुलाई को सेकंड मेरिट लिस्ट
चयनित विद्यार्थी 6 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से भी नामांकन के संबंधित जानकारियां दी जा रही है. 11 जुलाई को सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके लिए 19 जुलाई तक विद्यार्थियों को नामांकन के लिए समय दिया गया है.