झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU में एडमिशन के लिए पहली सूची जारी, जानें कब होंगे नामांकन

रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है. बता दें कि रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि 27 जून तक रखी गई थी. स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है.

रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 28, 2019, 2:38 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है. पीजी में नामांकन के लिए लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था. फर्स्ट लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है. 6 जुलाई तक विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in पर मेरिट लिस्ट विद्यार्थी देख सकते हैं.

RU में नामांकन के लिए पहली सूची जारी

स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए फॉर्म
बता दें कि रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि 27 जून तक रखी गई थी. स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. इन विद्यार्थियों के आवेदन को शार्ट लिस्टेड कर शुक्रवार को एडमिशन को लेकर फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी गई है.

11 जुलाई को सेकंड मेरिट लिस्ट
चयनित विद्यार्थी 6 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से भी नामांकन के संबंधित जानकारियां दी जा रही है. 11 जुलाई को सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके लिए 19 जुलाई तक विद्यार्थियों को नामांकन के लिए समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव, हत्या या आत्महत्या?

मेरिट लिस्ट की पहली सूची जारी
वहीं, रिक्त पदों को भरने के लिए 23 जुलाई तक नामांकन की तिथि तय की गई है. 24 जुलाई से क्लासेस शुरु कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण से संबंधित अधिसूचना भी जारी हो गई है. रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में 4200 सीटें हैं. लेकिन नामांकन के लिए इससे ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन भरा है. इसी के तहत मेरिट लिस्ट की पहली सूची जारी कर दी गई.

आरयू के पीजी की सीट और सब्जेक्ट

  • उर्दू में 138, संस्कृत में 66, अंग्रेजी में 330, हिंदी में 275 सीट
  • बंगाली में 66, टीआरएल में 330, दर्शनशास्त्र में 66 सीट
  • अर्थशास्त्र में 330, मनोविज्ञान में 176 और राजनीतिक विज्ञान में 330 सीट
  • समाजशास्त्र में 66, इतिहास में 275 और भूगोल में 330 सीट हैं.
  • मानव शास्त्र में 66, गृह विज्ञान में 66, फिजिक्स में 176, केमिस्ट्री में 176 सीट
  • बायोलॉजी में 176, भूगर्भ शास्त्र में 176 और वनस्पति शास्त्र में 176 सीट
  • गणित में 303, कॉमर्स में 505 सीट रांची विवि के पीजी विभाग में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details