रांची: राज्य में कोरोना पॉजिटिव पहला मरीज मिला है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की रहने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इससे पहले सोमवार तक झारखंड में एक भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया था.
Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 का मिला पहला पॉजिटिव केस - india lockdown
झारखंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. रांची में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है.
बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी बढऩे के बाद अब जांच किये जाने वाले सैंपलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सर्विलांस टीम के अनुसार मंगलवार को और भी ज्यादा संख्या में कोरोना जांच के सैंपल आ सकते हैं. रांची में जो महिला पॉजिटिव पायी गई है वो हाल में ही मलेशिया से आयी है. सोमवार को पुलिस ने महिला समेत 24 लोगों को हिंदपीढ़ी से पकड़ा था. जिसके बाद सबको खेलगांव में रखा गया था.
रिम्स में कोरोना की सैंपल की संख्या लगातार बढ़ रही है. रांची समेत राज्य के दूसरे जिलों से भी सैंपल लेकर रिम्स जांच के लिए आ रहे हैं. सभी की जांच कर 6 से 8 घंटे के भीतर रिपोर्ट जारी कर दी जा रही है.