झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के संग्रामपुर में कारोबारी पर फायरिंग, 26 नवंबर को इसी जगह छात्रा से 12 लोगों ने किया था गैंगरेप - रांची में अपराध

रांची के कांके थाना क्षेत्र संग्रामपुर रिंग रोड के पास होटल कारोबारी पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गए.

Ranchi police, firing in Ranchi, crime in Ranchi, firing in businessman, रांची पुलिस, रांची में फायरिंग, रांची में अपराध, व्यवसायी पर फायरिंग
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 4, 2019, 11:33 PM IST

रांची: राजधानी के कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर रिंग रोड के पास होटल कारोबारी पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस के आला अधिकारी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं कि 26 नवंबर को हुए गैंगरेप की घटना के बाद रिंग रोड के पास स्थित यूनिवर्सिटी के समीप सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस बल की तैनाती की गई है.

देखें पूरी खबर

थाने में लिखित शिकायत
वहीं, पुलिस की मुस्तैदी और कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने भीठा बस्ती कांके रोड निवासी होटल व्यवसायी की कार पर गोली चलाई गई. गोली कार के पीछे हिस्से में लगी, जिसके कारण जानमाल की क्षति नहीं हुई. कार में गोली लगने के दो निशान मौजूद हैं. इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दी गई है.

ये भी पढ़ें-जिलों के टॉप 10 अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत दिलाई जाएगी सजा, चुनाव के बाद सीआईडी डालेगी दबिश

भाई से चल रहा विवाद
व्यवसायी के अनुसार, वो कार में घर से निकलकर संग्रामपुर रिंग रोड जमीन देखने गए थे. जमीन देखने के बाद कार पर सवार होकर होचर गांव होते हुए लौट रहे थे कि उसी दौरान कार का पीछा करते हुए बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि इस फायरिंग वे बाल-बाल बच गए. पीड़ित मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि 3 दिसंबर को उसने अपने जान-माल की क्षति को लेकर आशंका जताते हुए गोंदा थाने में भी आवेदन दिया है और 4 दिसंबर को यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि बड़े भाई से उनका विवाद चल रहा है.

ये भी पढ़ें-'अरे फिर से नीरा के जीतावा हो पगड़िया धईले बा' मनोज तिवारी ने खास अंदाज में चुनावी सभा को किया संबोधित

पुलिस को चुनौती
बता दें कि बीते 26 नवंबर को एक छात्रा के साथ इसी रिंग रोड संग्रामपुर के पास 12 लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से लगातार पुलिस की रिंग रोड में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. ऐसे में फायिरंग की घटना को अंजाम दिया जाना पुलिस को मुंह चढ़ाने जैसा लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details