रांचीः दीपावली के मौके पर अगलगी के खतरे को लेकर झारखंड फायर ब्रिगेड अलर्ट मोड पर है. दीपावली के अगले दिन तक अग्निशमन विभाग की टीमें जिले में खास सतर्कता पर हैं, ताकि कहीं भी खुशियों में खलल न पड़े.
ये भी पढ़ेंःपटाखे से दुकान में आग लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
अलर्ट पर फायर ब्रिगेड
कोविड संक्रमण के बाद पहली बार दीपावली को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिल रहा है. दीपावली का त्योहार एक ओर जहां तमाम खुशियां लेकर आता है, वहीं कई बार पटाखों की वजह से अगलगी की घटनाएं रंग में भंग डालने का काम करती हैं. ऐसी कोई घटना न होने पाए और हो तो सही समय पर जान-माल की सुरक्षा की जा सके, इसके लिए अग्निशमन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजधानी में अग्निशमन दस्तों को 15 स्थानों पर दीपावली की ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. ये दस्ते अगले तीन दिन तक विशेष सतर्कता बरतते हुए काम करेंगे. दमकल वाहनों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी तैयार रखा गया है. शहर के चार फायर स्टेशनों के अलावा छह प्रमुख जगहों पर दमकल वाहन भेजे गए हैं, जो पूरी तरह तैयारी में खड़े हैं. आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम विभाग की ओर से किया गया है. इधर, अग्निशमन मुख्यालय की ओर से सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. राज्य अग्निशमन विभाग हर इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
पटाखा बाजार के आसपास विशेष सतर्कता
दीपावली के मौके पर पटाखों का बाजार भी रांची में सज चुका है. जिसे लेकर तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पटाखा दुकान खुले स्थान पर लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं फायर सेफ्टी के लिए फायर इक्यूपमेंट, बालू और कलर वाटर के साथ दो दुकानों के बीच तीन फीट की दूरी भी रखने का निर्देश दिया गया है. मामले को लेकर डोरंडा फायर स्टेशन के प्रभारी गोपाल यादव का कहना है कि पूरी रांची में तैनात 4 फायर स्टेशन में 24 टीम हैं, जो हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फायर ब्रिगेड के जवान हर वक्त मुस्तैद हैं. रांची में फायर ब्रिगेड के पास, फायर वाटर टेंडर, मिनी वाटर फायर टेंडर, फोम टेंडर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म एरियर लैडर जैसे वाहन हैं.