झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चिटफंड घोटाला: डीजेएन ग्रुप के सीएमडी समेत नौ के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR

चिटफंड घोटाले मामले में डीजेएन ग्रुप के निदेशकों पर सीबीआई ने नई प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई एसीबी ने पलामू के टाउन थाना में दर्ज केस के आधार पर दर्ज मामले में कंपनी के सीएमडी, निदेशक समेत अन्य अधिकारियों को आरोपी बनाया है.

FIR against 9 in chitfund scam in ranchi
फोटो

By

Published : Jan 14, 2020, 11:35 PM IST

रांची: चिटफंड घोटाले मामले में डीजेएन ग्रुप के निदेशकों पर सीबीआई ने नई प्राथमिकी दर्ज की है. मंगलवार को सीबीआई एसीबी रांची ने डीजेएन ग्रुप के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई एसीबी ने पलामू के टाउन थाने में दर्ज केस के आधार पर दर्ज मामले में कंपनी के सीएमडी, निदेशक समेत अन्य अधिकारियों को आरोपी बनाया है.

सीबीआई ने करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले में डीजेएन ग्रुप के खिलाफ रांची के लालपुर थाना में दर्ज केस को टेकओवर किया था. झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर चिटफंड घोटाले के पलामू में दर्ज कांड को सीबीआई ने टेकओवर किया.

ये भी पढ़ें:कनहर बराज प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन सख्त, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश

किस-किस को बनाया आरोपी

  • जीतेंद्र मोहन सिन्हा, सीएमडी, पंचवटी गार्डन, फ्लैट नंबर-412, बरियातू
  • मिनी सिन्हा, पति-जितेंद्र मोहन सिन्हा
  • आनंद मोहन सिन्हा, निदेशक, द्वारका शिवम अपार्टमेंट, सेक्टर-4, दिल्ली
  • विवेक सिन्हा, नून का चौराहा, अवध निवास, पटना
  • विशाल कुमार सिन्हा, निलांबर अपार्टमेंट, अरगोड़ा, रांची और मेदिनीनगर जयहाता सर्वोँदय नगर निवासी
  • विशाल कुमार सिन्हा की पत्नी
  • प्रशांत कुमार सिन्हा, निदेशक, बरवाडीह, लातेहार
  • प्रशांत कुमार सिन्हा की पत्नी
  • संतोष कुमार, टेक्निकल मैनेजर समेत अन्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details