रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी छात्रों के दो गुटों के बीच छेड़खानी को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई छात्र घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद भी जब दोनों गुटों के छात्र लड़ने से बाज नहीं आए, तब स्थानीय लोगों ने ही उन्हें खदेड़ा. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया. इसी बीच कुछ छात्र एक लॉज में जाकर छिप गए, जिन्हें पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला.
जमकर चले लाठी-डंडे
रांची के ओवर ब्रिज स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच एक बार फिर झड़प हो गई. स्थानीय लोग अमेटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के रवैए से काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार छेड़खानी के विवाद को लेकर दो छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले.
छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं अक्सर नशा करते हैं. इन्हीं बातों को लेकर छात्रों के गुटों में अक्सर लड़ाई हुआ करती है. गुरुवार को भी छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.