झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फिया फाउंडेशन ने दिए 1.56 करोड़ के सुरक्षा किट, सीएम हेमंत सोरेन को किया हैंड ओवर - झारखंड में कोरोना अपडेट

हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में फिया फाउंडेशन के झारखंड स्टेट हेड जॉनसन टोपनो ने मुलाकात की. इस दौरान टोपनो ने कोरोना वायरस के उपचार में क्रियाशील स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ 56 लाख रुपए से ज्यादा के व्यक्तिगत सुरक्षा किट राज्य सरकार को दिए.

Fia Foundation news, Corona update news  in Jharkhand, Fia Foundation gives safety kit in Ranchi, फिया फाउंडेशन की खबरें, झारखंड में कोरोना अपडेट, रांची में फिया फाउंडेशन ने दिए सुरक्षा किट
सीएम हेमंत सोरेन के साथ फिया फाउंडेशन

By

Published : May 12, 2020, 7:48 PM IST

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में फिया फाउंडेशन के झारखंड स्टेट हेड जॉनसन टोपनो ने मुलाकात की. मंगलवार को हुई इस मुलाकात के दौरान टोपनो ने कोरोना वायरस के उपचार में क्रियाशील स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ 56 लाख रुपए से ज्यादा के व्यक्तिगत सुरक्षा किट राज्य सरकार को दिए.

देखें पूरी खबर

एक करोड़ 56 लाख रुपए से ज्यादा के व्यक्तिगत सुरक्षा किट दिए

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पार्टनरिंग होप इनटू एक्शन (फिया फाउंडेशन) की ओर से राज्य सरकार को सहयोग के रूप में दिया गया व्यक्तिगत सुरक्षा किट सराहनीय है. अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर्स सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा किट उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई स्वयंसेवी संस्था इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर कोविड-19 से इस लड़ाई में सफलता हासिल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: कोरोना के जंग में इनका है अहम योगदान

'स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति संस्था बेहद संवेदनशील'
फिया फाउंडेशन के स्टेट हेड ने कहा कि अजीम प्रेमजी फिलैंथरोपिक इनिशिएटिव के सौजन्य से झारखंड राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमण मरीजों के इलाज में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा किट राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में फिया फाउंडेशन प्रतिबद्धता के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है. कोरोना वायरस के इस जंग में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति हमारी संस्था बेहद संवेदनशील है.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: डेंटिस्ट को कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, फूंक-फूंक कर रख रहे कदम


सीएम ने दिया धन्यवाद

वहीं, इस सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फिलैंथरोपिक इनिशिएटिव को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details