रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में फिया फाउंडेशन के झारखंड स्टेट हेड जॉनसन टोपनो ने मुलाकात की. मंगलवार को हुई इस मुलाकात के दौरान टोपनो ने कोरोना वायरस के उपचार में क्रियाशील स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ 56 लाख रुपए से ज्यादा के व्यक्तिगत सुरक्षा किट राज्य सरकार को दिए.
एक करोड़ 56 लाख रुपए से ज्यादा के व्यक्तिगत सुरक्षा किट दिए
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पार्टनरिंग होप इनटू एक्शन (फिया फाउंडेशन) की ओर से राज्य सरकार को सहयोग के रूप में दिया गया व्यक्तिगत सुरक्षा किट सराहनीय है. अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर्स सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा किट उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई स्वयंसेवी संस्था इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर कोविड-19 से इस लड़ाई में सफलता हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: कोरोना के जंग में इनका है अहम योगदान