झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: मनरेगा कर्मचारी महासंघ आज शिक्षा मंत्री से करेगा मुलाकात, अपनी मांग को लेकर सरकार से अपील - झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ

रांची में बुधवार को हड़ताली मनरेगा कर्मचारी महासंघ शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेगा ताकि कर्मचारियों की जो भी मांग है वह सरकार तक पहुंचाई जा सके. बता दें कि 8 दिनों से झारखंड के सभी मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

Federation of MNREGA employees will meet Education Minister in ranchi
मनरेगा कर्मचारी

By

Published : Aug 5, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 2:49 PM IST

रांची: झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ की हड़ताल को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गई. जिसमें खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप भी इसमें शामिल हुए और झारखंड मनरेगा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन भी किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हड़ताली कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि लोगों की मांग जायज है और इसे सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

हड़ताल पर मनरेगा कर्मचारी

वहीं, झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने अब अपनी हड़ताल के अगली कड़ी में झारखंड के शिक्षा मंत्री से भी आज मुलाकात करने की योजना बनाई है ताकि उनकी बात सरकार तक पहुंचाई जा सके और उनकी जो भी मांग है उनको पूरा किया जा सके. पिछले 8 दिनों से झारखंड के सभी मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे कई सरकारी योजनाएं बिल्कुल प्रभावित हो रही है.

ये भी देखें-धनबाद के सिटी एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव, उपायुक्त आवास भी पहुंचा कोरोना

मनरेगा का कार्य पूरी तरह से पड़ा ठप

सरकार के विभागीय सचिव और अधिकारियों ने यह बताया है कि मनरेगा के सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं जबकि झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने बैठक में दावा किया है कि जो भी सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही थी, वह 27 तारीख से ठप पड़ी हुई है और कोई भी मनरेगा कर्मचारी कार्यस्थल पर नहीं गए हैं. जिससे पूरी तरह से मनरेगा का कार्य ठप पड़ा हुआ है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details