झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड की नई सरकार से किसानों को हैं काफी उम्मीदें, कर्ज माफी की संजीवनी की आस में हैं अन्नदाता

झारखंड में बनने वाली नई सरकार से किसान काफी आशान्वित हैं. उनका मानना है कि चुनाव के पहले जो उनसे जो वादे किए गए थे. हेमंत सोरेन उसे पूरा करेंगे तो किसानों को काफी फायदा होगा.

expectations from new government
नई सरकार से किसानों को उम्मीद

By

Published : Dec 26, 2019, 10:54 AM IST

रांचीः राज्य में बनने वाली नई सरकार और नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किसानों को सबसे ज्यादा उम्मीद है. हेमंत सोरेन के मेनिफेस्टो में किए गए वादों से किसान वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. किसानों की माने तो हेमंत सोरेन ने अपने मेनिफेस्टो में 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का वादा किया है. उन्हें उम्मीद है कि हेमंत सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाएगी.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने अपने मिनिफेस्टो में किसानों के हित के लिए और 24 घंटे मुफ्त बिजली समेत तमाम सुविधाएं देने की बात कही है. 24 घंटे बिजली रहने से किसान अपने खेतों की सिंचाई आराम से कर सकते हैं. मौजूदा समय में कई किसान कर्ज के बोझ तले डूब गए हैं. ऐसे में कर्ज माफी संजीवनी का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. इस सरकार से तमाम वर्ग के लोग उम्मीदें पाल रखे हैं. इनकी माने तो मौजूदा समय में कई ऐसे काम होने बांकी हैं, जिससे डायरेक्ट लोगों को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details