झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में किसान ने की आत्महत्या, जिस कुएं को खोदा उसी में कूदकर दे दी जान

चान्हो-पतरातू गांव निवासी लखन महतो काफी समय से परेशान था. ग्रामीणों का कहना है कि लखन ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था. इसके साथ ही मनरेगा के तहत बनाए गए कुएं के निर्माण का भुगतान भी उसको नहीं किया गया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 1:18 PM IST

रांची में किसान ने की आत्महत्या

रांची: राजधानी के चान्हो-पतरातू गांव में लखन महतो नामक किसान ने अपने कुएं में कूदकर दी जान. ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रांची में किसान ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि मनरेगा योजना के तहत चान्हो-पतरातू गांव निवासी लखन महतो ने साल 2017-18 को एक कुएं का निर्माण किया. एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसान को करीब 1लाख15हजार 9 सौ 36रुपये का भुगतान नहीं किया गया.

रांची में किसान ने की आत्महत्या

इसको लेकर लखन हमेशा मानसिक तनाव में रहने लगा. लखन ने कई बार भुगतान की रकम को लेकर उपायुक्त और पंचायत के लोगों को भी लिखा. हालांकि किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की. इससे आजीज होकर लखन ने अपनी जान दे दी.

Last Updated : Jul 27, 2019, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details