झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकट: सुरीली आवाज में लोगों को जागरूक कर रहा चरवाहा, दूर रह कर रहें पास

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं किसान कलाकार महादेव उरांव. महामारी से किस तरह से निजात पाया जा सकता है इसे लेकर उन्होंने एक गाना तैयार किया है और मवेशियों को चराते वक्त वो इस गाने को गाते हैं.

corona effect , corona virus, covid-19, Jharkhand farmer sing a song, कोरोना वायरस, कोविड-19, झारखंड के किसान
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 6, 2020, 1:26 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन किया है. इस दौरान जनता से अपील भी किया है कि आप अपने घरों में रहें, तब जाकर इस कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सकता है.

देखें पूरी खबर

हिम्मत रखें

इस लॉकडाउन का शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर सहयोग मिल रहा है. लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को अपनी खेती बाड़ी और मवेशियों के चारा पानी का पूरा ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि इस वक्त इंसानों के साथ-साथ हम मवेशियों की भी खाने पीने की काफी दिक्कतें आ रही हैं.

महादेव उरांव

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के इस गांव में मत जाना, गलती से किया प्रवेश तो लगेगा 5051 रुपए का फाइन

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता

एक ग्रामीण कलाकार से रूबरू करवाएंगे जो कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं. कलाकार महादेव उरांव महामारी से किस तरह से निजात पाया जा सकता है, इसको लेकर उन्होंने एक गाना तैयार किया है और मवेशियों को चराते वक्त वो इस गाने को गाते हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वैश्विक महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं और हम सभी लोगों का दायित्व है कि इस लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें.

ये भी पढ़ें-Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 4 मरीज, देश भर में अब तक 85 लोगों की मौत

निर्देशों का करें पालन

यह कलाकार किसान राजधानी रांची के कांके प्रखंड के नावाडीह गांव के रहने वाले हैं. अपने गांव के लोगों को कोरोना महामारी से जीतने को लेकर लोगों को जागरुक भी करते हैं. इनका कहना है कि जिंदगी रही तो हर सुख सुविधा मिलेगी. वे कहते हैं प्रधानमंत्री ने जो सुझाव दिया है लोगों को घरों में रहने का उसका पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details