झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'कौटिल्य' से कम नहीं यह चार साल की मासूम, हर सवाल का देती है फटाफट जवाब

सायोनिका अपने अद्भुत दिमाग के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है. इसकी उम्र महज चार साल की है. लेकिन इतनी छोटी से उम्र में यह पूरे राज्य की जानकारी रखती है. इसके तेज दिमाग देख सभी अचंभित हैं.

सायोनिका की तस्वीर

By

Published : Jul 29, 2019, 5:38 PM IST

किशनगंज: कम्प्यूटर से तेज दिमाग रखने वाला गूगल बॉय कौटिल्य से तो सभी परिचित हैं. लेकिन जिले के एक ऐसी ही चार साल की छात्रा की तेज दिमाग पूरे क्षेत्र में चर्चित है. यह प्रतिभावान छात्रा बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है.

देखें पूरी खबर

जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर ठाकुरगंज प्रखंड में छात्रा सायोनिका का घर है. यह अपने अद्भुत दिमाग के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है. इसकी उम्र महज चार साल की है और कक्षा यूकेजी में पढ़ती है. लेकिन इसका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज है. इतनी छोटी से उम्र में यह पूरे राज्य की जानकारी रखती है. सवाल खत्म होने से पहले ही जवाब इसके जुबान पर होती है.

सभी क्रियाकलापों में आगे
सायोनिका इतनी छोटी सी उम्र में अपने कक्षा के साथियों को पढ़ाती है. यह सिर्फ पढ़ाई में ही अव्वल नहीं है. बल्कि इसके साथ- साथ खेलकूद, गायन, नृत्य सहित सभी क्रियाकलापों में आगे है. यह अपनी मेधा से इस पूरी क्षेत्र में गूगल गर्ल से पहचानी जा रही है. इसकी मां अध्यापक हैं और पिता दवा की दुकान चलाते हैं.

तेज दिमाग देख शिक्षक भी हैं हैरान
सायोनिका का शिक्षक इसके तेज दिमाग देख कर हैरत में हैं. इनका कहना है कि दूसरे छात्रों के मुकाबले इसका दिमाग बहुत तेज है. यह किसी भी चीज को बहुत जल्द याद कर लेती है. इतना अधिक सामान्य ज्ञान की जानकारी याद रखना मेरे बस की बात नहीं है. इससे पढ़ाने में भी ज्याद मुश्किल नहीं होती. सायोनिका खुद ही सभी कार्य पूरा कर लेती है.

सरकार पढ़ई में करें मदद
इसकी मां का कहना है कि सायोनिका का तेज दिमाग भगवान का वरदान है. इससे पढ़ाने के लिए हम ज्यादा मेहनत नहीं करते. मेरी इच्छा है कि सायोनिका बड़ी होकर देश की सेवा करें. वहीं, इसके अभिभावकों ने सरकार से इसकी पढ़ाई के लिए मदद मांगी. इससे सायोनिका को अच्छे संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिले. यह बेहतर कैरियर तलाश सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details