रांचीः खेल गांव के महुआ टोली के रहने वाले 15 वर्षीय राष्ट्रीय जिनमास्ट शुभम कुमार राम का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई और यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. शुभम कुमार के परिजनों ने खेल विभाग और कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है. इसी कड़ी में खेल गांव स्टेडियम के समक्ष शुभम कुमार के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला और शुभम को श्रद्धांजलि दी. साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- जिमनास्ट शुभम की मौत पर बवालः परिजनों का खेल विभाग समेत कई लोगों पर आरोप, मुआवजे की मांग
इस पूरे मामले को लेकर शुभम के परिजनों और आसपास के लोग खेल गांव स्थित इंटरनेशनल मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर रविवार को भी आंदोलन किया. शुभम को न्याय दिलाने के उद्देश्य से एक कैंडल मार्च निकाला गया और शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान राज्य सरकार से पूरे मामले की जांच करने की मांग की. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और पूरे मामले की जांच की मांग की जाएगी. साथ ही उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी ज्ञापन के जरिए की जाएगी.