रांची: प्रदेश में सरकार का नेतृत्व कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक 14 मार्च को होगी. राजधानी के हरमू स्थित सोहराय भवन में बैठक 14 मार्च को दिन के 10:30 बजे आयोजित की जाएगी.
पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और जिला सचिव भी मौजूद रहेंगे
इस बाबत पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि बैठक में पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और जिला सचिव भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में मूल रूप से वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर चर्चा होगी. साथ ही पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.