झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

होल्डिंग टैक्स में छूट मिलने के बाद रांची नगर निगम में दिखी लोगों की भीड़, अंतिम दिन 2.75 करोड़ रुपए टैक्स जमा - रांची नगर निगम

रांची नगर निगम में होल्डिंग टैक्स को लेकर लोगों को छूट दी गई, जिसका लाभ उठाने के लिए 30 जून को लगभग 2.75 करोड़ रुपए के होल्डिंग टैक्स जमा किए गए हैं.

Exemption on deposit of holding tax in Ranchi Municipal Corporation
रांची नगर निगम

By

Published : Jul 1, 2020, 1:53 PM IST

रांची: नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का होल्डिंग टैक्स एक साथ नकद और ऑनलाइन जमा करने पर छूट दी थी. जिसका लाभ उठाने के लिए 30 जून को रिकॉर्ड लगभग 2.75 करोड़ के होल्डिंग टैक्स जमा किए गए हैं. छुट्टी के बावजूद नगर निगम ने अंतिम दिन होल्डिंग टैक्स जमा लेने का काम किया. इस दौरान छूट का लाभ लेने के लिए मंगलवार को निगम कार्यालय में लोगों की भीड़ देखी गई.

होल्डिंग टैक्स जमा करने पर छूट

छूट के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम दिन 30 जून को 3,697 लोगों ने लगभग दो करोड़ 75 लाख रुपए होल्डिंग टैक्स का जमा किया. इसमें ऑनलाइन लगभग 1.27 करोड़ रुपए और लगभग 1.47 करोड़ ऑफलाइन भुगतान किया गया है. निगम होल्डिंग टैक्स देने वालों की संख्या 2.4 लाख से पार हो गई है. 30 नए लोगों ने निगम में अपनी होल्डिंग कराई है. नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2020-21 का होल्डिंग टैक्स एक साथ नकद जमा करने पर 7.3 और ऑनलाइन जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है. इसी का लाभ उठाते हुए लोगों ने रिकॉर्ड होल्डिंग टैक्स जमा किया है.

ये भी देखें-सरायकेला में सीआरपीएफ के 16 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कचरा यूजर से चार्ज की वसूली

इसके साथ ही रांची नगर निगम कचरा यूजर चार्ज की वसूली की तैयारी में जुट गया है, क्योंकि लॉकडाउन में निगम ने लोगों से कचरा यूजर चार्ज नहीं लिया था. ऐसे में पिछले 3 महीने से कचरा उठाने के एवज में शुल्क नहीं लिया गया था. अब लोगों से एक साथ 4 महीने का कचरा यूजर चार्ज लेने की तैयारी है. एक घर से 80 रुपए वसूली की जाती है. इस हिसाब से 4 महीने का 320 रुपए यूजर चार्ज लोगों को देना होगा. शहर के 53 वार्डों में घर-घर जाकर शुल्क वसूली की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details