रांची: नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का होल्डिंग टैक्स एक साथ नकद और ऑनलाइन जमा करने पर छूट दी थी. जिसका लाभ उठाने के लिए 30 जून को रिकॉर्ड लगभग 2.75 करोड़ के होल्डिंग टैक्स जमा किए गए हैं. छुट्टी के बावजूद नगर निगम ने अंतिम दिन होल्डिंग टैक्स जमा लेने का काम किया. इस दौरान छूट का लाभ लेने के लिए मंगलवार को निगम कार्यालय में लोगों की भीड़ देखी गई.
होल्डिंग टैक्स जमा करने पर छूट
छूट के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम दिन 30 जून को 3,697 लोगों ने लगभग दो करोड़ 75 लाख रुपए होल्डिंग टैक्स का जमा किया. इसमें ऑनलाइन लगभग 1.27 करोड़ रुपए और लगभग 1.47 करोड़ ऑफलाइन भुगतान किया गया है. निगम होल्डिंग टैक्स देने वालों की संख्या 2.4 लाख से पार हो गई है. 30 नए लोगों ने निगम में अपनी होल्डिंग कराई है. नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2020-21 का होल्डिंग टैक्स एक साथ नकद जमा करने पर 7.3 और ऑनलाइन जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है. इसी का लाभ उठाते हुए लोगों ने रिकॉर्ड होल्डिंग टैक्स जमा किया है.