राज्य की नई उत्पाद नीति राजस्व संग्रह दृष्टि से है लाभदायकः उत्पाद सचिव - रांची न्यूज
झारखंड में 1 मई से लागू नई उत्पाद नीति को विभाग ने काफी लाभदायक बताया है. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि नई नीति से राजस्व संग्रह काफी बेहतर हो रहा है.
Excise Secretary said new excise policy of state is beneficial in ranchi
रांचीः उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे ने राज्य में 1 मई से लागू नई उत्पाद नीति के तहत राज्य में जारी शराब बिक्री को संतोषप्रद बताया है. उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह की दृष्टि से यह नई नीति काफी लाभदायक है. सरकार ने चार नीति बनाई है. जिसके जरिए चेक और बैलेंस का खास ख्याल रखा गया है. उत्पाद भवन में मीडियाकर्मियों को विभाग के कार्यों की जानकारी उत्पाद सचिव ने दी.