झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

National Powerlifting Competition: झारखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड किए अपने नाम

राजस्थान में राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था. जिसका गुरुवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 53 किलो भार वर्ग में आशीष कुमार दास ने रजत पदक और 59 किलो भार वर्ग में एमडी सकुरुद्दीन अंसारी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं महिला खिलाड़ी बिपाशा सिंह ने भी दो नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है.

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता
बिपाशा सिंह ने जीता गोल्ड

By

Published : Jan 6, 2022, 2:15 PM IST

रांची: राजस्थान के उदयपुर में 2 से 6 जनवरी तक राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था. जिसका समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. झारखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है.



इसे भी पढे़ं: पावर लिफ्टिंग एशिया चैंपियनशिप में ऐश्वर्या हाजरा ने जीता 3 गोल्ड, रांची में हुआ भव्य स्वागत


राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 500 महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. झारखंड से भी पांच पुरुष खिलाड़ी और एक महिला खिलाड़ी ने भाग लिया था. 53 किलो भार वर्ग में आशीष कुमार दास को रजत पदक मिला है. साथ ही 59 किलो भार वर्ग में एमडी सकुरुद्दीन अंसारी को गोल्ड मेडल मिला है. उन्होंने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

मुकेश ने रजत पदक पर किया कब्जा

वहीं 93 किलो भार वर्ग में मुकेश कुमार सिंह ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है. महिला खिलाड़ी बोकारो की बिपाशा सिंह ने 52 किलो भार वर्ग में भी दो नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. यह झारखंड के लिए एक गौरव की बात है.


बधाई देने वालों का लगा तांता

बिपाशा सिंह के उपलब्धि पर उन्हें परिवार, दोस्त के साथ- साथ झारखंड पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव इंद्रजीत सिंह और सह सचिव देवी प्रसाद चटर्जी ने बधाई दी है. बिपाशा देवी प्रसाद चटर्जी के पास उनकी देखरेख में अपना अभ्यास करती हैं. प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. ईटीवी भारत की ओर से भी इन सभी खिलाड़ियों को ढे़र सारी शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details