झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आरयू में फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की प्रोन्नति के लिए परीक्षा, सफल कर्मचारी बनेंगे थर्ड ग्रेड के कर्मचारी - DSW Dr Rajkumar Sharma

रांची यूनिवर्सिटी में फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए लिखित परीक्षा लिया गया. 50 नंबर के इस परीक्षा में 14 कर्मचारी शामिल हुए. परीक्षा पास करने के बाद चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का प्रमोशन थर्ड ग्रेड के कर्मचारी के रूप में होगा.

ranchi-university
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 23, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 10:38 AM IST

रांची: लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे रांची यूनिवर्सिटी के फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों के प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सोमवार (22 फरवरी) प्रमोशन के लिए रांची विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का परीक्षा लिया गया. जिसमें कुल 14 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल हुए.

ये भी पढे़ं-रेडियो खांची 90.4 एफएम को मिला एक नया प्रोजेक्ट, बांस आधारित शोध विषयों का होगा प्रकाशन

प्रमोशन के लिए लिखित परीक्षा:फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए रांची यूनिवर्सिटी में लिखित परीक्षा आयोजित की गई. मौलाना आजाद सीनेट हाल में आयोजित इस परीक्षा में रांची विश्वविद्यालय के 14 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल हुए. परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमानुसार चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति के लिए यह परीक्षा आयोजित किया गया.

देखें वीडियो

50 नबंर की लिखित परीक्षा:प्रमोशन के लिए 50 नंबर की लिखित परीक्षा ली गई है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही तृतीय वर्गीय कर्मचारी में प्रोन्नति दी जाएगी और जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं होंगे वह चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की श्रेणी में ही रहेंगे. विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधान के तहत ये परीक्षा ली गई है.

Last Updated : Feb 23, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details