रांचीः नीट 2021 की परीक्षा में रांची की विजयालक्ष्मी झारखंड स्टेट टॉपर बनी हैं. सोमवार को रिजल्ट जारी होने के बाद विजयालक्ष्मी के घर इस बार दीपावली बहुत खास हो गयी है. आखिर क्यों ना हो मां प्रभा कुमारी अपनी बेटी की इस सफलता से फूली नहीं समा रही हैं. स्टेट टॉपर बनने के बाद विजयालक्ष्मी के घर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- NEET Result : यहां जानें कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स
रांची की डिबडीह अलकापुरी में अपने माता पिता के साथ रह रहीं विजयालक्ष्मी ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की. विजयालक्ष्मी ने कहा कि उनका परिवार शुरू से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. खासकर तौर पर मेरे दादा मुझे डॉक्टर बनते देखना चाहते थे. आज वो रहते तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती. मूलरूप से छपरा बिहार की रहने वाली विजयालक्ष्मी ने कहा कि नीट की परीक्षा के लिए उन्होंने रोजाना 7 से 8 घंटे की सेल्फ स्टडी की है. इस सफलता के लिए अपने माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने ही उन्हें सफलता दिलायी.
नीट-2021 झारखंड टॉपर विजयालक्ष्मी से ईटीवी भारत की खास बातचीत
झारखंड टॉपर विजयलक्ष्मी ने कहा कि नीट की तैयारी के लिए परिवार ने उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया है. परिवार हमेशा से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहता था. इस कारण धीरे-धीरे उनको भी मेडिकल प्रोफेशन अच्छा लगने लगा. विजयालक्ष्मी के पिता विजय कुमार गिरि रेलवे में कार्यरत हैं. उनके परिवार में मां प्रभा कुमारी के अलावा एक छोटे भाई भी हैं. विजयालक्ष्मी जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा है.
कार्डियोलॉजिस्ट बनकर झारखंड में सेवा देने का है सपना स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों की सराहना करते हुए विजयालक्ष्मी ने कहा कि उनका सपना है कि जब वो मेडिकल की पढ़ाई करके वापस झारखंड आएं तो बतौर डॉक्टर झारखंड के गरीब असहाय की सेवा जरूर करें. मेट्रो पॉलिटन सिटी में तो मेडिकल सुविधा कई रहती है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इस सुविधा का घोर अभाव है. कार्डियोलॉजिस्ट बनने की चाहत रख रही विजयालक्ष्मी ने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को एनसीईआरटी किताब पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि सेल्फ स्टडी पर कंसनट्रेट जरूर करें.
विजयालक्ष्मी ने इससे पहले जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 की परीक्षा का जारी रिजल्ट में तीन छात्र मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने ऑल इंडिया टॉप किया है.