झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नव वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों का चहल-पहल, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम - Tourists at the picnic spot

2020 के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट में सैलानियों की चहल-पहल शुरू हो गई है. इसको लेकर राजधानी रांची में भी पार्कों में तैयारियां शुरू हो गई है. नए साल के आगमन और जाते साल को अलविदा कहने के लिए लोगों ने इस बार खास तैयारी कर रखी है.

Enthusiasm in people for new year
फोटो

By

Published : Dec 27, 2019, 5:51 PM IST

रांची: 2020 के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट में सैलानियों की चहल-पहल शुरू हो गया है. नववर्ष के जश्न को लेकर शहर के लोग पिकनिक स्पॉट सर्च कर तैयार हो गए हैं. शहर में विभिन्न क्षेत्रों में पिकनिक स्पॉट पर लोगों के मनोरंजन के लिए इंतजाम किए गए हैं.

देखिए पूरी खबर

इसको लेकर राजधानी रांची में भी पार्कों में तैयारियां शुरू हो गई है. नए साल के आगमन और जाते साल को अलविदा कहने के लिए लोगों ने इस बार खास तैयारी कर रखी है. कांके स्थित रॉक गार्डन में सैलानियों का भीड़ देखने को मिल रहा है. पर्यटन स्थल की बात करें तो रांची के आसपास की लोकेशन का कोई जवाब नहीं है, जिसे देखने के लिए अन्य राज्यों से भी और राजधानी रांची के पार्कों में लोग पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:ट्रेन आगे महिला ने अपने दो बच्चों के साथ लगाई छलांग, तीनों की दर्दनाक मौत

नव वर्ष को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चों के लिए पार्कों में अलग से व्यवस्था की गई है. नए साल को लेकर बच्चे भी जश्न मनाने के मूड में दिख रहे हैं. वहीं, सुरक्षा को लेकर भी रॉक गार्डन में खासा इंतजाम किया गया है. नववर्ष को लेकर गार्डन में अलग से सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं, जिससे आने वाले सैलानियों को किसी तरह की तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details