रांची:लगभग 36 दिनों के बाद एचईसी में हड़ताल खत्म होने के ऐलान के बावजूद कुछ यूनियन के मजदूर काम पर नहीं लौटे हैं. ये मजदूर एचईसी मुख्यालय के सामने बैठकर प्रबंधन के फैसले पर विरोध जता रहे हैं. यूनियन के नेताओं का कहना है कि एचईसी प्रबंधन पर बिना वेतन के ही मजदूरों से काम कराने की कोशिश कर रहा है जिसका विरोध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-एचईसी मजदूरों की हड़ताल खत्म, डेढ़ महीने के वेतन पर बनी सहमति
पूरे बकाया वेतन की मांग:एचईसी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेताओं ने कहा कि जब तक प्रबंधन की तरफ से बकाया वेतन का पूरी तरह से भुगतान नहीं किया जाता है तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. इन मजदूरों ने काम पर लौटे मजदूरों पर प्रबंधन की लोक लुभावन झूठी आश्वासन में फंसने का आरोप लगाया.
दो महीने का मिलेगा वेतन:वहीं दूसरी ओर जो मजदूर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रबंधन ने अपील किया है कि फिलहाल 2 महीने का वेतन भुगतान किया जा रहा है और जैसे ही कारखाना का काम आगे बढ़ेगा वैसे ही एचईसी को आर्थिक लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. जिसके बाद धीरे-धीरे मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. इसीलिए कुछ मजदूर प्रबंधन की अपील पर काम शुरू कर चुके हैं. वहीं पूरे मामले पर एचईसी प्रबंधन का कहना है कि यदि प्रबंधन की अपील पर सभी मजदूर एचईसी में काम शुरू करते हैं तो आर्थिक लाभ मिलेगा. जिससे मजदूरों को बकाया वेतन देने में सहूलियत होगी.
कांग्रेस समर्थित यूनियन का हड़ताल:खबर के मुताबिक कई ऐसे यूनियन नेता हैं जो राजनीतिक रूप से कांग्रेस समर्थित हैं. कांग्रेस को समर्थन करने वाले यूनियन नेता अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. वहीं जो यूनियन बीजेपी को समर्थन कर रही है वो प्रबंधन की अपील पर काम शुरू कर चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि प्रबंधन के द्वारा प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को कैसे मनाया जाता है और वो लोग कब तक काम पर वापस आते हैं या फिर प्रदर्शन कर रहे मजदूर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.