रांची: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के पैसे बड़े पैमाने पर गबन का मामला सामने आया है. रांची के 20 अलग-अलग एटीएम में रुपए जमा कराने वाले कर्मचारियों ने 4.07 करोड़ रुपए का गबन कर लिया गया है. यह गबन एटीएम में रुपए जमा कराने वाली कंपनी एसआईएस कैश सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के दो कस्टोडियन (कर्मियों) ने मिलकर की है. इन कर्मियों को एटीएम में जमा कराने के लिए नोट मिले, जिन्हें अपनी जेब में भरकर चंपत हो गए.
सदर थाना में मामला दर्ज
इसे लेकर रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी एसआइएस कैश सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर सह ब्रांच इंचार्ज कंचन ओझा ने दर्ज कराई है. जिसमें कंपनी के कस्टोडियन बिहार के सुपौल जिला के थरबिटिया थाना क्षेत्र के चमेल्वा गांव निवासी गणेश ठाकुर और समस्तीपुर के मुसरीघरारी निवासी शिवम कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में कंचन ओझा ने बताया है कि बीते पांच दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच एटीएम में डाले जाने वाले रुपए को गायब किया गया है. इन रुपए को डालने के लिए कंपनी के दोनों कस्टोडियन को दिया गया था. इन लोगों ने एटीएम में न डालकर रुपए गायब कर लिये. सदर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-ABVP ने पलामू में निकाला समर्थन जुलूस, कहा-'CAA तो झांकी है, NRC अभी बाकी है'