रांचीःझारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो इलाके में एक बार फिर जंगली हाथियों के उत्पात की घटना सामने आई है. बीती रात कोकडे जोभी टोली गांव में तीन जंगली हाथी गांव में आ गए. यहां हाथियों के इस दल ने खूब उत्पात मचाया. एक मकान की दरवाजा और दीवार तोड़ दी और घर में घुसकर अनाज खा लिया. परिवार वालों ने मुश्किल से जान बचाई. घर वालों का का कहना है कि हाथियों ने फसल भी बर्बाद कर दी है. गांव में हाथियों के घुसने से दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, 25 की संख्या में गांव घूम रहे हाथी
जानकारी के अनुसार रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में कोकड़े जोभी टोली गांव (Kokade Jobhi Toli village )में बुधवार शाम 7 बजे तीन जंगली हाथी आ गए. यहां हाथियों के इस समूह ने प्रकाश उरांव के कच्चे घर की दीवार और दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद हाथी घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर के अंदर रखे अनाज खाने लगे. दीवार गिरने से दूसरे घरेलू सामान बर्बाद हो गए और परिवार वाले दब गए. गनीमत रही मकान छप्पर का होने से अधिक चोट नहीं आई.
शोर मचाकर हाथियों को भगाया
इधर, छप्पर हटाकर प्रकाश टूटे घर से बाहर आए और बस्ती में जाकर शोर मचाया. इसके बाद जिस ग्रामीण को जो मिला कोई टॉर्च तो कोई टिन, कोई बाल्टी लेकर पहुंचा और शोर मचाकर किसी तरह हाथियों को भगाया. इसके बाद प्रकाश ने पत्नी मुन्नी और उसके दोनों छोटे बच्चे आशीष, अनीशा जो डर से दुबके थे, उन्हें घर से बाहर निकाला.