झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली विभाग का बकायेदारों पर चला डंडा, रांची में 400 घरों की बत्ती गुल

झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) इन दिनों बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रही है. रांची में भी पिछले दो दिनों से अभियान चल रहा है. बिजली विभाग ने रांची में बकाया रखने वाले 400 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल कर दी है. झारखंड में लगभग 6 लाख उपभोक्ताओं ने पिछले 1 साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है.

ETV Bharat
कई घरों की काटी गई बिजली

By

Published : Aug 13, 2021, 10:23 AM IST

रांची: वित्तीय कमी से जूझ रहे झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) इन दिनों बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रही है. गुरुवार को भी राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया. राज्यभर में करीब 06 लाख उपभोक्ताओं ने एक साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. रांची में विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बिल नहीं भरने वाले 400 घरों का बिजली काट दी है.

इसे भी पढे़ं: बिजली चोरी के खिलाफ JUVNL ने राज्यभर में चलाया छापेमारी अभियान, 382 लोगों पर FIR दर्ज

बिजली वितरण निगम के एमडी के के वर्मा ने कर्मचारियों को उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने का आदेश दिया है. विभाग ने वैसे बकायेदारों की लिस्ट बनाई है, जिसने या तो छह महीने से अधिक से बकाया रखा है या वैसे उपभोक्ता जिनके उपर बिजली बिल की बकाया राशि 20 हजार से ज्यादा है. ऐसे सभी उपभोक्ताओं की बिजली काटने का निर्णय लिया गया है.


एक्शन में जेयूवीएनएल

वित्तीय घाटे को कम करने के लिए जेयूवीएनएल ने राजस्व संग्रह पर जोर दिया है. इसके तहत बड़े बकायदारों को चिंहित कर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. केवल राजधानी रांची में ही 20 से 25 हजार बकायेदार हैं, जिनके उपर बिजली बिल 06 महिने से अधिक समय से बकाया है. विभाग द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई में करीब 292 घरों का बिजली काटा गया. रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 51.50 लाख बकाया था.



रांची के इन क्षेत्रों में बिजली विभाग का चला डंडा

क्षेत्र उपभोक्ता बकाया
डोरंडा 48 5.73 लाख
नई राजधानी 24 10.93 लाख
रांची मध्य 41 4.96 लाख
रांची पूर्वी 91 10.84 लाख
रांची पश्चिम 34 5.89 लाख

बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई


बिजली विभाग ने इससे पहले वुधवार को 120 बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके घरों की बत्ती गुल कर दी है. दो दिनों के अंदर रांची में 400 से अधिक घरों के बिजली काट दी गई है. रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा और उपभोक्ता से आग्रह है कि अपना बिजली बिल का बकाया जरूर भुगतान कर दें.

इसे भी पढे़ं:बिजली चोरी करने वालों पर ऊर्जा विभाग ने की कार्रवाई, 72.91 लाख वसूला जुर्माना

रांची प्रक्षेत्र में 8 सौ करोड़ से अधिक बकाया


रांची प्रक्षेत्र में आठ सौ करोड़ से अधिक बकाया है. अकेले एचईसी पर 120 करोड़ बिजली बिल बकाया होने का विभाग दावा कर रही है. विभाग ने सभी डिविजन के बकायेदारों को चिन्हित कर नोटिस देकर बकाये राशि का भुगतान करने की अपील की है. पीके श्रीवास्तव ने बड़े बकायेदारों से अपील की है कि वे किश्तों में बिजली बिल का भुगतान कर विभाग को सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details