रांची: बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा विभाग लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के मद्देनजर बुधवार को राज्यव्यापी छापेमारी की गई, जिसके अंतर्गत बिजली चोरी करने वाले लोगों से फाइन के तौर पर एक करोड़ 33 लाख रुपए वसूली गई.
झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले पलामू में देखी गई, जहां पर 115 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई और 21 लाख 26 हजार फाइन वसूला गया. हजारीबाग में 105 लोगों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए, जहां पर 20 लाख रुपए की फाइन वसूली गई. इसके अलावा बोकारो के चास में 56 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया. चाईबासा में 31 मामले, गुमला में 28, जमशेदपुर में 54, चाईबसा में 31, धनबाद में 22, गढ़वा में 34, दुमका में 21, साहिबगंज में 20, गिरिडीह में 74, देवघर में 66, रामगढ़ में 35, कोडरमा में 10 और रांची में 67 मामले दर्ज किए गए.