रांची: कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने शहर में और ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी बिजली शवदाह गृह है, उसकी मरम्मत और फिर से चालू करने को लेकर आदेश जारी किया है. बावजूद यह नामकुम में स्थित बिजली शवदाह गृह बरसों से बना पड़ा अब यह खंडहर में तब्दील हो गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार के दिए गए आदेश के बाद भी सरकारी अधिकारी और विभाग के पदाधिकारियों की नजर अब तक इस बिजली शवदाह गृह पर नहीं पड़ी है. जिसकी वजह से यह बिजली से जलने वाला मशीन पूरी तरह से खंडहर हो गया है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि कई बार स्थानीय पार्षद और जिला परिषद से मांग करने के बावजूद भी सरकार इस शव दाह गृही को किसी संस्थान को भी नहीं देती है. कई कट्ठा में बना यह शवदाह गृह सरकारी दंश का मार झेल रहे हैं. जिस तरह से केरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से आने वाले समय में मरने वालों की संख्या और बढ़ते ही जा रही है. इसमें इस बिजली से चलने वाला शवदाह गृह की जरूरत सरकार और लोगों को भी पड़ सकती है.