झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में इलेक्श कमीशन की टीम ले रही फीडबैक, DEO और SP के साथ चल रही बैठक

भारत निर्वाचन आयोग की 2 सदस्य टीम राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने में जुटी है. इस दौरान उन सभी अधिकारियों से उनके इलाके के डेमोग्राफी और अन्य विषयों को लेकर आयोग की टीम फीडबैक ले रही है. प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के बिंदुओं पर भी चर्चा होनी है.

इलेक्श कमीशन की टीम

By

Published : Oct 18, 2019, 1:36 PM IST

रांची: भारत निर्वाचन आयोग की 2 सदस्य टीम राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने में जुटी है. चुनाव आयोग की तरफ से उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अरविंद आनंद अपने ट्रिप के दूसरे दिन सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

अधिकारियों के साथ बैठक
इस दौरान उन सभी अधिकारियों से उनके इलाके के डेमोग्राफी और अन्य विषयों को लेकर आयोग की टीम फीडबैक ले रही है. प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के बिंदुओं पर भी चर्चा होनी है. तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव आयोग की टीम सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ बैठक होनी है.

10:30 से 4 बजे तक चलेगी बैठक
सूत्रों के अनुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम के 4 बजे तक चलेगी, जिसमें शुरुआत साहिबगंज जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ की गई है. सबसे पहले संथाल परगना के सभी छह जिलों के उपायुक्त और एसपी के साथ टीम बैठक करेगी. दोपहर के लंच से पहले 18 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है, जबकि बाकी के साथ दोपहर बाद बैठक की जाएगी.

ये भी पढे़ं:बाल-बाल बचे रांची सांसद संजय सेठ, कार हुई हादसे का शिकार

वहीं शाम 4:30 बजे एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग और इंफोस्मार्ट एजेंसीज के साथ बैठक होगी, जिसमें इनकम टैक्स से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. उसके बाद चुनाव आयोग की टीम मुख्य सचिव और बीजेपी के साथ एक बैठक करेगी. इसके बाद टीम देर शाम को दिल्ली वापस लौट जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details