झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वैसे उम्मीदवार जिनपर आपराधिक मामले हैं, राजनीतिक दल उनका ब्यौरा प्रकाशित करें: चुनाव आयोग - बेरमो-दुमका उपचुनाव की खबरें

झारखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. ऐसे में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वैसे सभी उम्मीदवार जिनके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं उसका ब्यौरा दें.

Election Commission directs political party for by-election in Jharkhand, news of bermo-dumka by-election, news of jharkhand political party, झारखंड में उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग का राजनीतिक दल को निर्देश, बेरमो-दुमका उपचुनाव की खबरें, झारखंड राजनीतिक दलों की खबरें
बैठक करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

By

Published : Oct 16, 2020, 5:49 PM IST

रांची: झारखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वैसे सभी उम्मीदवार जिनके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं उसका ब्यौरा सार्वजनिक करें.

'ब्यौरा सार्वजनिक करें'

सारी जानकारी निर्वाचन विभाग के annexure-C-7 के प्रारूप में राष्ट्रीय समाचार पत्र, स्थानीय समाचार पत्र, सोशल मीडिया और राजनीतिक दल के वेबसाइट पर प्रकाशित करना है. इसके साथ- साथ annexure-C-8 में प्रतिवेदन चुनाव आयोग को भेजते हुए विभाग को अवगत कराना है.

ये भी पढ़ें-खुल गया बाबा बासुकीनाथ धाम, श्रद्धालु अरघा से कर रहे जलार्पण

दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपने चयनित अभ्यर्थियों की घोषणा करने के 48 घंटे के भीतर annexure-C-7 के प्रारूप में प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें और 72 घंटे के अंदर विभाग को भी अवगत कराएं. झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details