रांचीःतुपुदाना थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की गला काट कर बेरहमी से हत्या (Elderly woman murdered in Tupudana) कर दी गई. वहीं, दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट के बाउंड्री के पास से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. दोनों मामलों में संबंधित थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
तुपुदाना में बुजुर्ग महिला की हत्या, जग्गनाथपुर से मिला युवक का क्षत-विक्षत शव
तुपुदाना में बुजुर्ग महिला की गला काट कर हत्या (Elderly woman murdered in Tupudana) की गई है. वहीं, जग्गनाथपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला है. दोनों मामले मे संबंधित थाने की पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंःMurder In Ranchi: हत्या के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
बुजुर्ग महिला का नाम फुलमनी लिंडा है और वह सोहदाग की रहने वाली थी. मिली जानकारी के अनुसार डायन-बिसाही के आरोप में रिश्तेदारों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम खेत के पास से ग्रामीण गुजर रहे थे तो महिला को खून से लथपथ स्थिति में देखा और तुपुदाना पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा और तुपुदाना प्रभारी मीरा सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला का शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि महिला की संपत्ति हड़पने के लिए ही उसके रिश्तेदारों ने हत्या की है. हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के पास झाड़ी से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. शव में कीड़ा लगा था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव चार से पांच दिन पुराना है. जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. सभी थानों में मृतक का फोटो भेजा गया है और मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पाएगा कि युवक की हत्या की गई है या फिर गिरने की वजह से उसकी मौत हुई है. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है.