रांची:राज्य के पारा शिक्षकों (Para Teacher) के मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने शिक्षा सचिव के आलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री 18 अगस्त को देर शाम पारा शिक्षकों के साथ भी बैठक करेंगे, जिसके बाद शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान का रास्ता साफ, राज्य परियोजना परिषद ने मांगी रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले दिनों पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की थी. जिसमें स्थायीकरण वेतनमान को लेकर चर्चा हुई थी. पारा शिक्षक उस बैठक से संतुष्ट हुए थे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि 18 अगस्त को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर उन्हें दिए गए आश्वासन पर कार्रवाई होगी, साथ ही शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बैठक की जाएगी.
बिहार मॉडल अपनाए जाने पर सहमति