रांची: राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कई अहम निर्णय लिए हैं. एक पत्र जारी कर इस संबंध में अवगत कराया गया है. एक तरफ जहां आंदोलन के दौरान हुई पारा शिक्षकों की मौत पर परिजनों को मुआवजा देने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं, टेट पास अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की मान्यता 5 साल की जगह आजीवन किए जाने पर विचार किया जा रहा है. इधर, अनट्रेंड पारा शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है.
सरकार के निर्देश के बावजूद जिन पारा शिक्षकों ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया, उन 4812 पारा शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का पत्र जारी कर दिया गया है. इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन समिति को दी गई है. वहीं, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 में सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य कर दिया है.