रांची: ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा और आलोक रंजन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एफआईआर दर्ज की है. सुरेश वर्मा के मानगो स्थित आवास से एसीबी ने 15 नवंबर 2019 को 2.44 करोड़, 63 लाख के जमीन निवेश संबंधी कागजात, सोना बरामद किया था.
एसीबी ने की थी चार्जशीट
इस मामले में एसीबी ने जांच में सुरेश प्रसाद वर्मा, आलोक रंजन के खिलाफ जनवरी में चार्जशीट दायर की थी. इसी चार्जशीट के आधार पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एफआईआर दर्ज की.
ये भी पढ़ें-12 लीटर की टंकी में 19 लीटर समा गया पेट्रोल, पंप में कट रही ग्राहकों की जेब