रांची: साहिबगंज के बरहेट थाना इलाके में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एएसआई चंद्र सोरेन के पेट में गोली लगी है. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मुठभेड़ में घायल एएसआई को लाया गया रांची, हालत गंभीर - साहिबगंज में मुठभेड़ में दो पुलिस जवान घायल
साहिबगंज के बरहेट थाना इलाके में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एएसआई चंद्र सोरेन गोली लगने से घायल हो गए हैं. उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसआई के पेट में गोली लगी है, जिसे निकालने का प्रयास डॉक्टर कर रहे हैं.
पेट में फंसी है गोली
पुलिसकर्मी को मेडिका अस्पताल देखने पहुंचे रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि उसकी हालत अभी स्टेबल है, लेकिन गोली अभी भी पेट के अंदर फंसी हुई है. सर्जरी करने के बाद उसे निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
पुलिस एसोसिएशन मेडिका पहुंचा
पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अक्षय राम ने बताया कि जिस तरह से झारखंड के जवान बहादुरी के साथ अपराधियों से लोहा ले रहे हैं, यह निश्चित ही हमारे पुलिस की कर्तव्य निष्ठा को दिखाता है. दूसरी ओर उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि अपराधियों से लोहा लेने के दौरान हमारे जवान घायल हो रहे हैं, इसलिए सरकार से मांग है कि पुलिस के जवानों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दें, ताकि जवानों को बेहतर इलाज के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े.