झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए राष्ट्रपति के प्रतिनिधि नियुक्त की गई डॉ कामिनी कुमार

रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी संभालेंगी. इसे लेकर राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी की गई है.

Dr Kamini Kumar
साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी

By

Published : Apr 26, 2022, 10:50 PM IST

रांचीःरांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार को बिहार के गया स्थित साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःरांची विश्वविद्यालय में बदले गए कई विभागों के नाम, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया निर्णय



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार को साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. यूनिवर्सिटी की सारी नियुक्तियों में राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में कामिनी कुमार की सहमति लेना अनिवार्य होगा. यूनिवर्सिटी के सभी कामकाज का जिम्मा उनका होगा. उनकी नियुक्ति 3 वर्षों के लिए की गई है.


कामिनी कुमार रांची विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति के पद पर कार्यरत थी. वीसी रमेश कुमार पांडे के रिटायर होने के बाद वीसी के पद पर प्रभारी कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया. अब कामिनी कुमार को राष्ट्रपति भवन से एक नई जिम्मेदारी दी गई है. यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. इसे लेकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी डॉ कामिनी कुमार को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details