रांची:पांचवें झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा. इस पर संशय बरकरार है. जबकि सोमवार से सत्र की शुरुआत होनी है जो 8 जनवरी तक चलेगा. हालांकि बीजेपी का साफ तौर पर कहना है कि सही समय पर पार्टी उचित निर्णय लेकर नेता प्रतिपक्ष को प्रेजेंट करेगी.
सही समय पर उचित निर्णय लेगी पार्टी
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने नेता प्रतिपक्ष के मामले पर शनिवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि पार्टी सही समय पर उचित निर्णय लेगी. पार्टी का विधायक दल का नेता भी तय होगा. जो विपक्ष के नेता के रूप में अपनी बातों को ही नहीं रखेगा बल्कि सरकार के साथ सकारात्मक भूमिका भी निभाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के नकारात्मक कामों का विरोध भी करेगा लेकिन पार्टी उचित समय पर ही यह निर्णय लेगी.